डूंगरपुर.जिले में लॉक डाउन के चलते कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, लेकिन ऐसे परिवारों के लिए जिला प्रशासन के साथ ही अब कुछ संगठन भी आगे आए हैं.
कोरोना वायरस की महामारी से लोग घरों में कैद होकर रह गए है. पिछले चार दिनों से लोग घरों से बाहर नहीं निकले तो कई गरीब परिवार जो रोजाना मेहनत मजदूरी कर एक वक्त की रोटी का इंतजाम करते थे, उनके सामने भूखे मरने की नौबत आने लग गई है.
कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा देश ऐसे ही परिवारों के लिए अब एमएमबी ग्रुप आगे आया है. एमएमबी ग्रुप की ओर से शहर में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया. एसपी जय यादव और सदर नूर मोहम्मद मकरानी, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश पुकार ने शहर की अंबा माता, पातेला, कच्ची बस्ती और दर्जीवाडा में जरूरतमंद 40 परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया ताकि गरीब परिवार का कोई भी व्यक्ति अनाज की कमी से भूखा नहीं सोए.
पढ़ें:ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाए गए 277 भारतीय, सेना के वेलनेस सेंटर में रहेंगे
इसके अलावा दिन रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी भोजन करवाया गया. इसके अलावा उन लोगों को मास्क भी वितरित किये गए. बता दें कि एमएमबी इससे पहले भी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण करता रहा है.