डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी से लगे कार्मिकों के मानदेय को लेकर विरोध अभी शांत भी नही हुआ कि अब कोविड अस्पताल में लगे कार्मिक भी कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं. इन कार्मिकों को भी 5 माह से मानदेय नहीं मिला है, जिस कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. डूंगरपुर कोविड अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर मेडिकल कॉलेज की ओर से प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी.
वहीं इनकी नियुक्ति के बाद से आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में यह कार्मिक गुरुवार को आंदोलन और उतर आए हैं. कार्मिको ने कार्य बहिष्कार करते हुए कोविड अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. इससे अस्पताल में कोविड टेस्ट का कार्य प्रभावित हो रहा है. कार्मिकों ने बताया कि पिछले 5 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.