राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 5 माह से बकाया मानदेय की मांग को लेकर अब कोविड अस्पताल के कार्मिक बहिष्कार पर उतरे - बकाया मानदेय की मांग

मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी से लगे कार्मिकों के मानदेय को लेकर विरोध अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब कोविड अस्पताल में लगे कार्मिक भी कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं. इन कार्मिकों को भी 5 माह से मानदेय नहीं मिला है.

Dungarpur news, Covid staff boycotted work, honorarium due to Covid staff
5 माह से बकाया मानदेय की मांग को लेकर अब कोविड अस्पताल के कार्मिक बहिष्कार पर उतरे

By

Published : Oct 29, 2020, 2:27 PM IST

डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी से लगे कार्मिकों के मानदेय को लेकर विरोध अभी शांत भी नही हुआ कि अब कोविड अस्पताल में लगे कार्मिक भी कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं. इन कार्मिकों को भी 5 माह से मानदेय नहीं मिला है, जिस कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. डूंगरपुर कोविड अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर मेडिकल कॉलेज की ओर से प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी.

5 माह से बकाया मानदेय की मांग को लेकर अब कोविड अस्पताल के कार्मिक बहिष्कार पर उतरे

वहीं इनकी नियुक्ति के बाद से आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में यह कार्मिक गुरुवार को आंदोलन और उतर आए हैं. कार्मिको ने कार्य बहिष्कार करते हुए कोविड अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. इससे अस्पताल में कोविड टेस्ट का कार्य प्रभावित हो रहा है. कार्मिकों ने बताया कि पिछले 5 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-कोटा: नाले में गिरने से बुजुर्ग महिला का मगरमच्छ ने चबाया पैर, इलाज जारी

उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों और राज्यो से यहां नोकरी के लिए आए हैं. ऐसे में किराए पर कमरा लेकर रहते है, लेकिन मानदेय नहीं मिलने से किराया भी नहीं दे पा रहे हैं. उधारी में ही उनका कामकाज चल रहा है. वहीं नर्सिंग एसोसिएशन ने भी कार्मिकों की मांगों का समर्थन किया है. नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशीलाल कटारा ने बताया कि कोविड अस्पताल के कार्मिक इमरजेंसी सेवाओ में है और उनका मानदेय नहीं रोकने के आदेश पहले से है. इसके बावजूद उनका मानदेय रोककर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details