राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के सभी 5 ब्लॉक में बनेंगे 50-50 ऑक्सीजन बेड के कोविड सेंटर, गंभीर मरीजों को राहत देने की योजना

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है, तो वहीं चिकित्सा विभाग व्यवस्थाओं के विस्तार में जुटा है, ताकि कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या में कमी आ सके. इसके लिए डूंगरपुर जिले के सभी 5 ब्लॉक में 50-50 ऑक्सीजन बेड के कोविड सेंटर तैयार किये जा रहे हैं, जिससे अब ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान नहीं जाएगी.

Oxygen Beds in Dungarpur, Covid Care Center in Dungarpur
डूंगरपुर के सभी 5 ब्लॉक में बनेंगे 50-50 ऑक्सीजन बेड के कोविड सेंटर

By

Published : May 12, 2021, 11:43 AM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण के चलते कई लोगों की मौत हो रही है. इसमें से अधिकतर लोगों की मौत ऑक्सीजन लेवल की कमी से हो रही है. मौत के इन आकंड़ों को कम करने के लिए लगातर प्रशासन व चिकित्सा विभाग जुटा हुआ है. इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्येक जिले के सीएचसी और पीएचसी पर कोविड सेंटर तैयार करने के निर्देशों के तहत डूंगरपुर में चिकित्सा विभाग ने काम शुरू कर दिया है.

डूंगरपुर के सभी 5 ब्लॉक में बनेंगे 50-50 ऑक्सीजन बेड के कोविड सेंटर

डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में सभी 5 ब्लॉक कोविड सेंटर तैयार किये जा रहे हैं. जिले के बिछीवाड़ा, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा, आसपुर व साबला में कोविड सेंटर तैयार हो चुके हैं, जिसमें से साबला और सीमलवाड़ा में शुरू हो चुके हैं. वहीं प्रत्येक कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन बेड के भी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि ऐसे गंभीर मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम आ रहा है, उन्हें कोविड सेंटर पर भी ऑक्सीजन मिल सकेगी और उनकी जान को बचाया जा सकेगा.

भीर मरीजों को राहत देने की योजना

पढ़ें-जोधपुर AIIMS में भर्ती आसाराम की तबीयत बिगड़ी!, कोविड ICU में किया शिफ्ट

सीएमएचओ ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार मरीज बढ़ने की स्थिति में इन कोविड सेंटर पर बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. आपको बता दें कि जिले में अभी 305 बेड का कोविड अस्पताल, 100 बेड का एक अनु कोविड सेंटर चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details