राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल शुरू, जल्द मिलेगी कोरोना जांच की मशीन - Dungarpur news

कोरोना वायरस की बढ़ती माहामारी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल शुरू किया गया है.

covid-19 hospitalडूंगरपुर मेडिकल कॉलेज
जिले में Covid-19 अस्पताल शुरू

By

Published : Apr 8, 2020, 8:59 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अब डूंगरपुर में भी 350 बेड का Covid-19 अस्पताल शुरू किया गया है. इसके अलावा कोरोना जांच के लिए सरकार की ओर से मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी. जिसके बाद जल्द ही जिले में कोरोना पॉजिटिवों का इलाज शुरू होगा.

जिले में Covid-19 अस्पताल शुरू

कोरोना वायरस की महामारी को लेकर देशभर में लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं तो इससे डूंगरपुर जिला भी अछूता नहीं है. जिले में अब तक 239 कोरोना संदिग्ध मामले सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनका इलाज उदयपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है लेकिन अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल शुरू किया गया है और जल्द ही कोरोना जांच को लेकर सरकार की ओर से मशीन भी उपलब्ध करवा दी जाएगी. ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना की जांच डूंगरपुर में ही होगी और तुरंत रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी.

यह भी पढे़ं.डूंगरपुर: चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस, Corona Positive के संपर्क में आए 49 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तमाम संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. फिलहाल, यहां 4 वेंटिलेटर लगाए गए हैं. साथ ही नए वेंटिलेटर की डिमांड भेज दी गई है, जो अगले कुछ दिनों में ही मिलने की संभावना है. इसके अलावा कोरोना जांच के लिए सरकार की ओर से मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद यह अस्पताल पूरी तरह से सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाएगा और इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है.

11 बेड का आईसीयू और 30 वेंटिलेटर की सुविधा होगी

डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में 350 बेड लगाए जाएंगे. 11 बेड का आईसीयू की सुविधा होगी. वहीं 30 वेंटिलेटर के साथ ही बाइपेप मशीन और मॉनिटर भी जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे.

कोरोना जांच के लिए लैब अप्रूव, 2.74 करोड़ रुपए होगी लागत

डॉ. शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए लैब की अप्रूवल मिल चुकी है. इसके लिए 10 लाख रुपए में सिविल कार्य पूरा करवा दिया गया है. वहीं 5 लाख रुपए में एयर कण्डीशनर, 5 लाख का फर्नीचर भी लगाया गया है. अब सरकार की ओर से मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढे़ं.SPECIAL: 320 लोगों को किडनी, 43 लोगों को लिवर और 21 लोगों को दिल की जरूरत...

शर्मा ने कहा कि इस पर करीब 2 करोड़ 74 लाख रुपए लागत आएगी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार कोरोना जांच के कार्य को ओर गति देना चाहती है. यही कारण है कि जिले में भी लैब स्थापित होने से जांच कार्य मे तेजी आएगी.

डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व लैब टेक्नीशियन को विशेष प्रशिक्षण

कोविड-19 अस्पताल को चलाने के लिए डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए करीब 30 डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के अलावा लैब टेक्नीशियन को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में विशेषज्ञों की ओर से कोरोना संदिग्धों के पहचान से लेकर जांच, भर्ती करने, इलाज और सुरक्षा के बारे में विशेष प्रशिक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details