डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनावों की मतगणना भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में होगी. मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को इसी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. मतगणना की तैयारियों के बारे में बताते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी, लेकिन मतगणना कार्मिकों का प्रवेश सुबह 8 बजे से परिचय पत्र के आधार पर होगा. मतगणना को लेकर कुल 250 कार्मिक लगाए गए है और करीब इतने ही पार्टी एजेंट रहेंगे.
एडीएम ने बताया कि पहली बार मतगणना सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी. जिले की 10 पंचायत समितियों की मतगणना के लिए 10 अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाएं गए है. प्रत्येक मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. ऐसे में मतगणना का हर पल कैमरों में कैद होगा. साथ ही मतगणना को लाइव भी देखा जा सकेगा. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया है. जहां बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है और उस पर मतगणना को देख सकेंगे.