डूंगरपुर. जिले में नगर परिषद डूंगरपुर और नगर पालिका सागवाड़ा में 197 पार्षद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को होगा. डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डो में कुल 105 पार्षद उम्मीदवार मैदान में है, जिनके बीच मुकाबला है. वहीं सागवाड़ा नगर पालिका में 35 वार्डो में 92 उम्मीदवार मैदान है, जिसमे से 75 पार्षद उम्मीदवार आज जीतकर आएंगे.
डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डो की मतगणना एसबीपी कॉलेज में सुबह 9 बजते ही शुरू कर दी गई है. यहां 2 कमरों में मतगणना का कार्य चल रहा है, जहां पर मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए है और प्रत्येक टेबल पर 2-2 कार्मिक मतगणना का कार्य कर रहे है. 6 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा. वहीं मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए है. भारी पुलिस बल कॉलेज मार्ग पर तैनात किया गया है.
पढ़ें-निकाय चुनाव परिणामः इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर...शाम तक साफ होगी तस्वीर
इसी तरह सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्डो की मतगणना सागवाड़ा में चल रही है, जहां पर एक कमरे में 5 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जा रहा है और साढ़े 8 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा. मतगणना के दौरान सभी की नजरें परिणामों पर है और लोगों में भी परिणाम जानने को लेकर जबर्दस्त उत्साह है. डूंगरपुर और सागवाड़ा निकायों में कई वार्डो में भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला है, तो कई वार्ड ऐसे है, जहां त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनी हुई है.
कुछ ही देर में शुरू होगी मतों की गणना