राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरे चरण जारी, 1324 पुलिसकर्मियों को लगाई गई वैक्सीन - पुलिसकर्मियों को लगी वैक्सीन

डूंगरपुर में हेल्थ वर्कर्स के कोरोना वैक्सीनेशन के बाद अब दूसरा चरण जारी है. कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में शनिवार को पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक और एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई.

dungarpur news, पुलिसकर्मियों को लगी वैक्सीन, corona vaccination
डूंगरपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 6, 2021, 2:09 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरे चरण में शनिवार को पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया. साथ ही लोगों को भी कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित होने का संदेश दिया.

पढ़ें:अलवरः श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए RSS प्रचारक डॉ. शैलेंद्र को भेंट किए 5 लाख का चेक

पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स के कोरोना वैक्सीनेशन के बाद अब दूसरा चरण जारी है. इसके तहत शनिवार को तीसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन, सीमलवाड़ा, आसपुर व सागवाडा में 4 सेंटर पर पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है.

डूंगरपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

पढ़ें:बारां: डॉलर के नाम पर चांदी के नकली सिक्के देने के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और एएसपी अशोक मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई. साथ ही लोगों को वैक्सीन के सुरक्षित होने का संदेश दिया गया. वैक्सीनेशन के तहत पुलिस लाइन में 1047, सागवाड़ा में 129, सीमलवाड़ा में 77 और आसपुर में 71 पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सिन लगवाई. जिले के सभी थानों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details