राजस्थान

rajasthan

इंतजार खत्म: डूंगरपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 13 हजार 210 हैं डोज

By

Published : Jan 14, 2021, 2:58 PM IST

डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ गई है, जिसमें 13 हजार 210 डोज है. जिले में प्रदेश के साथ ही 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन को लॉन्च की जाएगी. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कोरोना वैक्सीन, corona vaccine
डूंगरपुर में आ गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

डूंगरपुर.कोरोना महामारी के बाद सालभर से वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ गई है, जिसमे 13 हजार 210 डोज है. जिले मेंप्रदेश के साथ ही 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन को लॉन्च की जाएगी. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.

डूंगरपुर में आ गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

डूंगरपुर जिले में प्रथम चरण के तहत रजिस्टर्ड 10 हजार 264 लाभार्थियों के लिए 13 हजार 210 डोज मिली है. इसमें 700 डोज 16 जनवरी को लॉन्चिंग के दिन जिले के 7 चिकित्सा संस्थानों पर 100-100 चिकित्सा कर्मियों को लगाई जाएगी. वैक्सीन को उदयपुर डिपो से फ्रीजर वाहन में लाया गया, जिनमें 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच पूरी एहतियात के साथ वैक्सीन को डूंगरपुर वैक्सीन स्टोर में रखा गया है.

पढ़ेंःजहरीली शराब कांड: धौलपुर में Alert, घटनास्थल पर पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और SP

सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. जिला वैक्सीन स्टोर पर अब हर समय पुलिस का पहरा रहेगा. वैक्सीन को रखने के लिए जयपुर से 5 विशेष फ्रिज भी डूंगरपुर पहुंच गए हैं. इन फ्रिजो का तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस रहता है और प्रत्येक फ्रिज की भंडारण क्षमता 30 हजार से अधिक डोज है. यानी पांच फ्रिजों में डेढ़ लाख वैक्सीन की डोज रखी जा सकेगी.

पढ़ेंःभरतपुर में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, 5 की तबीयत खराब

सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज के श्री हरिदेव जोशी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल सागवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर, गलियाकोट, साबला, बिछीवाड़ा और दामडी में कोरोना वैक्सीन को लांच किया जाएगा. पहले ही दिन यहां 100-100 चिकित्सा कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details