राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीन डोज की हुई कमी - डूंगरपुर में वैक्सीनेशन अभियान

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं प्रशासन और चिकित्सा विभाग आक्रमक रूप से वैक्सीनेशन अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगवाएं जा रहे हैं. लेकिन वैक्सीनेशन अभियान पर अब वैक्सीन की कमी का ग्रहण लग गया है. जिले में कोरोना वैक्सीन के गिनती के डोज ही बचे हैं. ऐसे में वंचित लोगों को वैक्सीन लगा पाना संभव नहीं है. ऐसे हालात में वैक्सीनेशन को लेकर कई सेंटर बंद करने पड़ गए हैं. ऐसे में अब यह सेंटर फिर से वैक्सीन मिलने के बाद ही शुरू हो सकेंगे.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना वैक्सीन के डोज हुए कम

By

Published : Apr 13, 2021, 3:43 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. चिकित्सा विभाग के पास अब सिर्फ 3300 वैक्सीन का स्टॉक ही बचा है. वहीं करीब 4000 डोज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है. इस स्टॉक से चिकित्सा विभाग की ओर से कुछ लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकती है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह है कि अब तक कोरोना वैक्सीन के नए डोज की सप्लाई भी नहीं हो सकी है.

कोरोना वैक्सीन के डोज हुए कम

ऐसे में जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी प्रभावित होगा. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने पिछले दिनों कोरोना वैक्सीन की 80 हजार डोज की मांग जयपुर मुख्यालय पर भेजी गई है, लेकिन अब तक डोज प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान को कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ रहा है. ऐसे में विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर जिस तरह आक्रामक अभियान जिलेभर में चला गया था. उसपर भी असर पड़ेगा.

ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गए 350 से अधिक सेंटर पिछले कुछ दिनों से बंद कर दिए गए हैं. जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सागवाड़ा अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाने का अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की सप्लाई मिलने के बाद एक बार ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें:डूंगरपुर: "चिकित्सा आपके द्वार अभियान" लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने घर-घर जाएगा चिकित्सा विभाग

डूंगरपुर जिले की बात करें तो 16 जनवरी से अब तक जिले में को भी कोविशिल्ड वैक्सिंग की कुल सप्लाई 2 लाख 29 हजार 730 डोज प्राप्त हुए थे. वहीं, को-वैक्सीन की कुल सप्लाई 3 हजार 140 डोज मिले थे. वैक्सीनेशन के 4 चरणों में करीब दो लाख लोगों को प्रथम और दूसरे डोज लग चुके हैं. इसके अलावा सरकार की तैयारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार अभी जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब एक लाख लोग वैक्सीनेशन से वंचित हैं. ऐसे में प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details