डूंगरपुर. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अबतक स्कूलों को नहीं खोला है, लेकिन डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को बुलाकर क्लास चलाई गई. साथ ही एक कमरे में 50 से ज्यादा बच्चों को बैठाकर पढ़ाई करवाने का वीडियो भी सामने आया है.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Cororna third wave) के कारण प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज अब तक नहीं खुले है. जिले का एक सरकारी स्कूल नियमों के विपरीत चल रहा है.
सागवाड़ा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गलियाकोट में बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है. मंगलवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया गया. इतना ही नहीं सभी स्टूडेंड्स को एक ही कमरे में बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है.