राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिले में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, गुजरात से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में साबला थाना क्षेत्र के काब्जा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को एम्बुलेंस के जरिए डूंगरपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही युवक के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है.

डूंगरपुर में कोरोना के केस, डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव, Corona cases in Dungarpur, Corona positive in Dungarpur, Dungarpur News,
गुजरात से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : May 3, 2020, 3:08 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. रविवार को साबला थाना क्षेत्र के काब्जा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव आया युवक 17 अप्रैल को एक महिला के साथ अहमदाबाद से अपने गांव काब्जा लौटा था. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने 20 अप्रैल को दोनों को पारडा चुंडावत स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया. साथ ही दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, लेकिन दोनों की पहली सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद जब 30 अप्रैल को दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए उदयपुर भेजे गए तो, काब्जा का रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन में किशनगढ़ मार्बल मंडी को अब तक हुआ 8,400 करोड़ का नुकसान

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाद उसे एम्बुलेंस के जरिए डूंगरपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. साथ ही युवक के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार करनी शुरु कर दी है.

बता दें कि, जिले में अब तक 11 सौ 66 संदिग्धों के सैम्पल लिए थे. इसमें से 1159 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 7 सैम्पल पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 5 मरीज स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details