डूंगरपुर.जिले की चितरी निवासी एक बुजुर्ग महिला की बीती रात कोरोना से मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव महिला का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां से परिवार के लोग उसे गुपचुप तरीके से अपने घर पर ले आए और यहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.
विभाग ने मृत महिला का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया. इसी परिवार से 4 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका डूंगरपुर में अलग-अलग जगह पर इलाज चल रहा है. चितरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. करण दलाल ने बताया कि चितरी निवासी 65 साल की महिला की 15 अगस्त को बुखार आने के कारण तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए गुजरात लेकर गए. अहमदाबाद में एक अस्पताल में जांच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. इसके बाद स्थानीय चिकित्सा विभाग ने महिला के परिवार के लोगों की सैंपलिंग करवाई. जिसमें महिला का एक बेटा, बहू, बेटी और नादिया निवासी दामाद भी कोरोना संक्रमित पाए गए.
कोरोना पॉजिटिव महिला का अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी बीच परिवार के लोग मंगलवार की रात को एम्बुलेंस से अपने घर चितरी लेकर आ गए. जिसकी सूचना न तो स्थानीय प्रशासन को दी और न ही चिकित्सा विभाग को. वहीं महिला ने देर रात को दम तोड़ दिया. उसके बाद भी परिवार ने सुबह तक जानकारी छुपाकर रखी और बुधवार सुबह इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दी.