डूंगरपुर.जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिता-पुत्र के बाद अब उसी परिवार में दादा के भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है. उदयपुर मेडिकल कॉलेज से सोमवार देर रात को जांच रिपोर्ट डूंगरपुर प्रशासन और चिकित्सा विभाग के पास पंहुची.
तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने पहले 65 वर्षीय बुजुर्ग को डूंगरपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया था. उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. जहां पहले से पिता-पुत्र भी भर्ती हैं. कोरोना का तीसरा मामला सामने आने के बाद गांव में अलर्ट बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के डर के बीच, अलवर में मिले स्वाइन फ्लू के मरीज
कोरोना पॉजिटिव परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइनमें रखा गया है और चिकित्सा विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है. गांव से 2 किलोमीटर के क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से कर्फ्यू लगा दिया गया है. जहां किसी भी सामान्य व्यक्ति के आने-जाने पर पूर्णतया पाबंदी है.
यह भी पढ़ेंःमहामारी में लापरवाही : दौसा के आइसोलेशन वार्ड से 10 कोरोना संदिग्ध फरार
बता दें कि देश में लॉक डाउन के बाद पीड़ित पिता-पुत्र इंदौर से बाइक लेकर 25 मार्च को अपने घर पंहुचे थे. जहां वे अपने परिवार के लोगों से मिले. लेकिन दूसरे दिन 26 मार्च को पिता-पुत्र दोनों की तबीयत खराब होने पर वे अस्पताल पंहुचे. जहां कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में रखा था. खासकर 65 वर्षीय बुजुर्ग को क्वाॉरेंटाइन में रखते हुए उनकी जांच की जा रही थी और अब कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.