राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, मचा हड़कंप - कोरोना पॉजिटिव की मौत

डूंगरपुर में कोरोना से दूसरी मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 589 तक पंहुच गया है.

Dungarpur news, Corona positive, corona virus
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 5:42 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. उदयपुर जिले के खेरवाड़ा निवासी एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके बाद जिले में चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 589 तक पहुंच गया है.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

डूंगरपुर जिले में कोरोना से दूसरी मौत का मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि गुरुवार को उदयपुर जिले के खेरवाड़ा निवासी एक 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसकी हालात गंभीर होने पर उसे कोरोना आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान शुक्रवार सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. इसके बाद आईसीयू के साथ ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

इसके बाद कोरोना पॉजिटिव के शव को सुरक्षा इंतजामों के साथ जिला अस्पताल के मुर्दाघर में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. इससे पहले 2 जुलाई को मुम्बई से लौटी एक महिला की कोरोना से मौत हो चुकी थी. इसके साथ ही जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि यह मरीज उदयपुर जिले का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें-अब राजनीति का नया 'अखाड़ा' होगा जैसलमेर...कांग्रेस विधायक रवाना

दूसरी ओर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को डूंगरपुर जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 589 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से 500 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और वर्तमान में 55 केस ही एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details