राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में CORONA के 17 नए मामले आए सामने, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 355 पर - कोविड-19

डूंगरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में शनिवार को जिले में 17 नए कोरोना के मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 355 हो गई है.

डूंगरपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Dungarpur
डूंगरपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 30, 2020, 10:24 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 17 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 355 तक पहुंच चुकी है. इसके बाद एक बार फिर चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई है.

डूंगरपुर में कोरोना का कहर

डूंगरपुर जिले में प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई कमी से राहत मिली थी, लेकिन शुक्रवार शाम से एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

शनिवार शाम को डूंगरपूर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई 141 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे.

इसमें से भाड़गा से 2, रामसोर से 2 और साबला और खेड़ासा से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इससे पहले शनिवार दोपहर में आई सूची में जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. इसके साथ एक दिन में 17 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

पढ़ेंःराजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

डूंगरपुर जिले में अब इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 355 तक पंहुच गई है. इसी के साथ जिले में चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. जिन गांवों में कोरोना मरीज आए है. वहां चिकित्सा विभाग की ओर से कंटेंटमेट जोन, बफर जोन में बांटकर सर्वे करवाया जा रहा है, तो वहीं सैनेटाइज भी करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details