डूंगरपुर.कोरोना विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार देर रात को तीसरी लिस्ट जारी हुई. पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि तीसरी सूची में 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. जबकि रविवार को दो लिस्ट जारी हुई है, जिसमें क्रमशः 18 और 22 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे.
कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट ऐसे में जिले में एक ही दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे जिले में चिकित्सा विभाग के हड़कंप मच गया है तो वहीं प्रशासन और पुलिस विभाग की भागदौड़ बढ़ गई है. कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों को डूंगरपुर कोविड- 19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःडूंगरपुर में रविवार को सामने आए 40 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 82
बता दें कि शनिवार को कोरोना के 27 मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को 72 केस, ऐसे में दो दिनों में ही कोरोना के 99 केस आ चुके हैं. जो जिले के लिए खतरे की घंटी है. दूसरी ओर जिले में अब कोरोना मरीजो का आंकड़ा 100 को पार करते हुए 114 तक पंहुच गया है. डूंगरपुर में पिछले दिनों में 400 से ज्यादा प्रवासी मुंबई से लौटे हैं, जिसके बाद से जिले में अचानक ही कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी हुई है.
किस गांव से कितने मरीज
तीसरी सूची में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सांगवाड़ा क्षेत्र से हैं. पादरा गांव के 10, वरसिंगपुर के 1, सामलिया से 1, जेठाना से 3, पादरड़ी से 2, खड़गदा से 2, कराडा से 2, पारडा सरोदा से 1, डेचा से 2, डैयाना से 1, सेलोता से 2, हनेला से 2, डोली से 1, ठाकरडा से 1 और सागवाड़ा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है.