डूंगरपुर.देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राजस्थान में डूंगरपुर जिला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में टॉप 5 में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इसलिए भी भयानक है, क्योंकि इसमें संक्रमित वर्ग युवा और बच्चे हैं. जो पॉजिटिव आने के साथ कुछ में लक्षण भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, अधिकतर युवा वर्ग असिमटोमैटिक लक्षणों के हैं.
डूंगरपुर की बात करें तो जिले में 1400 से ज्यादा संक्रमित केस है, जिसमें करीब 500 से ज्यादा पॉजिटिव केस केवल 29 वर्ष से कम आयु के बच्चो और युवाओं के है. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के शिकार युवा हो रहे है. कलेक्टर ने बताया कि 9 वर्ष से कम उम्र के 35 बच्चे पॉजिटिव है तो वही 10 से 19 वर्ष के बीच के 206 किशोर भी संक्रमित है. इसी तरह 20 से 29 वर्ष के 281, 30 से 39 वर्ष जब 303 और 49 वर्ष से कम के 259 लोग संक्रमित है, जो सबसे ज्यादा है.