राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना की चपेट में युवा और बच्चे, 30 साल से कम उम्र के 500 से अधिक संक्रमित - Dungarpur corona case

डूंगरपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर युवाओं और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के बाद अब युवा ही कोरोना से ज्यादा शिकार हो रहे है. इसमें भी 29 साल या इससे कम उम्र के लोग संक्रमित हो रहे हैं, जबकि 50 साल से अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या काफी कम है.

District Collector Suresh Kumar Ola,  Dungarpur corona case
डूंगरपुर में कोरोना का खौफ

By

Published : Apr 15, 2021, 5:37 PM IST

डूंगरपुर.देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राजस्थान में डूंगरपुर जिला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में टॉप 5 में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इसलिए भी भयानक है, क्योंकि इसमें संक्रमित वर्ग युवा और बच्चे हैं. जो पॉजिटिव आने के साथ कुछ में लक्षण भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, अधिकतर युवा वर्ग असिमटोमैटिक लक्षणों के हैं.

डूंगरपुर में कोरोना का खौफ

डूंगरपुर की बात करें तो जिले में 1400 से ज्यादा संक्रमित केस है, जिसमें करीब 500 से ज्यादा पॉजिटिव केस केवल 29 वर्ष से कम आयु के बच्चो और युवाओं के है. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के शिकार युवा हो रहे है. कलेक्टर ने बताया कि 9 वर्ष से कम उम्र के 35 बच्चे पॉजिटिव है तो वही 10 से 19 वर्ष के बीच के 206 किशोर भी संक्रमित है. इसी तरह 20 से 29 वर्ष के 281, 30 से 39 वर्ष जब 303 और 49 वर्ष से कम के 259 लोग संक्रमित है, जो सबसे ज्यादा है.

पढ़ें-कोरोना के चलते साधारण रूप से की गई गणगौर की पूजा, रैली ओर जुलूस पर रहेगी रोक

वैक्सीनेशन के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग कम शिकार हुए

कोरोना के आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के कारण 45 वर्ष से अधिक उम्र के कम लोग ही संक्रमित हो रहे है. जिले में अब तक करीब 2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुका है. यही कारण है कि 50 साल से अधिक उम्र के करीब 350 लोग संक्रमित है. इसमें 50 से 59 वर्ष के 191 लोग, 60 से 69 वर्ष के 108 और इससे अधिक उम्र के 32 लोग संक्रमित हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details