डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण जांच लैबोरेट्री का उद्घाटन किया गया. जिला कलेक्टर कानाराम, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, अधीक्षक डॉ. महेश पुकार, डॉ. प्रशांत हिसालकर, प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर मौजूदगी में लैब की शुरुआत की गई.
जिला कलेक्टर ने कोरोना जांच के लिए तैयार लैब और मशीनों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ. प्रभाष भावसार ने कोरोना जांच की प्रक्रिया के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी. डॉ. भावसार ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर 3 आरटी पीसीआर मशीनें हैं. एक मशीन में एक बार में 96 जांचें हो सकती हैं. एक दिन में इन मशीनों से अधिकतम एक हजार जांचें हो सकेंगी.
पढ़ें-परिवहन मंत्री ने की प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग