डूंगरपुर. जिले में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी शनिवार को दर्ज की गई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में शनिवार को 57 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की खबर है. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े 200 से पार हो रहे थे.
वहीं जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण और उसके लक्षणों के चलते 9 मरीजों की मौत हुई है. इन सभी की मौत जिला कोविड अस्पताल के आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड और पॉजिटिव वार्ड में मौत हुई है. इसमें से शहर के घांटी मोहल्ले से दो लोगों की मौत हो गई है.