डूंगरपुर. जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को जिले में 127 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो इस साल के अब तक सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज है. जबकि पिछले 6 दिनों में 600 नए पॉजिटिव मरीज आये है जो प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.
होली के बाद जिले में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार को आई रिपोर्ट में 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए है, जो जिले के अलग-अलग गांवों से हैं. यह केस इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस कोरोना के हॉट स्पॉट बने सागवाड़ा से हैं. सागवाड़ा में 68 नए पॉजिटिव केस की पुष्टी हुई है, जिसमे से 9 सागवाड़ा नगर और 59 सागवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र से है.
इसके अलावा डूंगरपुर शहर से 34 पॉजिटिव केस आये है जो शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से है. वहीं बिछीवाड़ा से 21, डूंगरपुर ग्रामीण से 3, सीमलवाड़ा से 1 पॉजिटिव केस आये है. नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है और उन्हें होम आइसोलेट करते हुए दवाइयां दी जा रही है.