राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: इस साल एक दिन में रिकॉर्ड 127 नए कोरोना मरीज, 6 दिन में 600 का आंकड़ा पार - Corona case in Dungarpur

डूंगरपुर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को जिले में 127 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो इस साल के अब तक सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज है. जबकि पिछले 6 दिनों में 600 नए पॉजिटिव मरीज आये है.

Corona case is increasing in Dungarpur,  Rajasthan News
डूंगरपुर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है

By

Published : Apr 5, 2021, 10:00 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को जिले में 127 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो इस साल के अब तक सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज है. जबकि पिछले 6 दिनों में 600 नए पॉजिटिव मरीज आये है जो प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.

होली के बाद जिले में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार को आई रिपोर्ट में 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए है, जो जिले के अलग-अलग गांवों से हैं. यह केस इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस कोरोना के हॉट स्पॉट बने सागवाड़ा से हैं. सागवाड़ा में 68 नए पॉजिटिव केस की पुष्टी हुई है, जिसमे से 9 सागवाड़ा नगर और 59 सागवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र से है.

इसके अलावा डूंगरपुर शहर से 34 पॉजिटिव केस आये है जो शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से है. वहीं बिछीवाड़ा से 21, डूंगरपुर ग्रामीण से 3, सीमलवाड़ा से 1 पॉजिटिव केस आये है. नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है और उन्हें होम आइसोलेट करते हुए दवाइयां दी जा रही है.

वहीं प्रशासन लगातार इन मरीजों की निगरानी और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करवा रहा है. जिले में सोमवार को 1690 नए सैंपल लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट कल आएगी. वहीं जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है ताकि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सके.

बाड़मेर में कोरोना का धमाका, एक साथ मिले 17 पॉजिटिव

जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को जिले में एक साथ कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिकित्सा विभाग के साथ बाड़मेर प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वही सोमवार को आई रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब जिले में एक्टिव मरिजों की संख्या बढ़कर 73 हो गए हैं. वही आज दो रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details