डूंगरपुर. कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सरकार की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में डूंगरपुर नगर परिषद ने सोमवार को अनूठा नवाचार किया है. जहां लोगों को संक्रमण से बचाव का संदेश देने के लिए गुजराती गरबा का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से बालिकाओं द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों और नुक्कड़ पर जाकर गरबा खेलते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल, कोरोना जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन के अभियान के तहत डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से तहसील चौराहे से गरबा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें श्रीकृष्णा ग्रुप की 20 से ज्यादा बालिकाओं ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश देने वाले गीतों पर गरबा खेला. इस दौरान बालिकाओं की गुजराती वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रही. इसके साथ ही उनके मुंह पर मास्क लगे हुए थे.