राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जागरूकता अभियान का समापन, कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

डूंगरपुर में कोरोना जन जागरूकता का समापन किया गया. 46 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

dungarpur  news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज
कोरोना जागरूकता अभियान का समापन

By

Published : Jul 7, 2020, 5:11 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शुरू किये गए जन जागरूकता अभियान का मंगलवार को समापन किया गया. इस अवसर पर जागरूकता अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों, स्वयं सेवियों और युवाओं को सम्मानित किया गया.

जिला प्रशासन की ओर से शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में यह समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए श्रेष्ठ काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया.

कोरोना जागरूकता अभियान का समापन

इस मौके पर जिला कलेक्टर कानाराम, एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान और जिला परिषद सीईओ दीपेंद्र सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने ऐसे 46 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं समारोह में छोटे बच्चों ने महामारी से बचाव से जुड़ी जानकारियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी.

पढ़ें:पीएम आवास योजना में किस्त जारी करने में लापरवाही पर सीईओ सख्त

समारोह में जिला कलेक्टर कानाराम ने सभी को महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता का आह्वान किया. साथ ही पुलिस, प्रशासन, सहित बच्चों की ओर से कोरोना महामारी के समय किये गए कार्यों की जानकारी दी गई.

वहीं कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले की जनता और सरकारी कर्मचारियों सहित मीडिया ने भी इस महामारी की रोकथाम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और इसी टीम वर्क से डूंगरपुर काफी हद तक बॉर्डर जिला होने के बाद भी सुरक्षित रहा है.

उन्होंने कहा कि समारोह में जागरूकता अभियान का समापन हो रहा है, लेकिन कोविड-19 से बचने के लिए जागरूकता लगातार बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से देश में कोरोना जन जागरूकता अभियान 21 से 30 जून तक चलाया जा रहा था. जिसको गहलोत सरकार ने सात दिन के लिए और बढ़ा दिया था. जिससे की लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक और उससे बचाव के लिए जागरूक किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details