राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा 1 हजार से नीचे, 2 मरीजों की मौत

डूंगरपुर में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है. जहां मंगलवार को सिर्फ 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं जिले में 12 कोरोना मरीज रिकवर हुए है.

डूंगरपुर में कोरोना अपडेट, Corona cases reduced in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना के मामले घटे

By

Published : Jun 1, 2021, 9:37 AM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा है, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. जिसका असर यह रहा कि जिले में एक्टिव केस की संख्या एक हजार से नीचे आ गए है, तो वहीं जिले में आज 2 मरीजों की मौत हुई है.

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की है. जिले में पिछले 5 दिनों से संक्रमण के मामले 50 कम आ रहे है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 29 केस की पुष्टि हुई है. हालांकि इसमें एक दिन पहले की संख्या से मामूली 10 की बढ़त हुई है, लेकिन कोरोना संक्रमण केस में आई कमी अच्छे संकेत है, लेकिन लौगो को अभी भी सावधानी बरतनी होगी.

पढ़ें-नर्सों ने MDM अस्पताल में रेमडेसिविर के घोटाले में निष्पक्ष जांच की मांग की

वहीं जिले में 2 मरीजों की मौत हुई है. यह मौत जिला कोविड अस्पताल में हुई है, जिससे अस्पताल में ही गमगीन माहौल बना हुआ है. शवों को पीपीई किट में पैक कर सीधे ही शमशान घाट पर पंहुचाया जा रहा है. वहीं जिले में 12 कोरोना मरीज रिकवर हुए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है. इसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 704 रह गई है और यह आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहा है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है. जिले में कोरोना के कम होते मामले सबसे अच्छे संकेत भी दे रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details