डूंगरपुर/उदयपुर.शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर और डूंगरपुर सीमा पर अभी प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी और पथराव किया जा रहा है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में राजस्थान पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं अब भी प्रदर्शनकारियों द्वारा हाईवे पर कब्जा जारी है.
ऐसे में उदयपुर को अहमदाबाद से जोड़ने वाला हाईवे जहां पूरी तरह बंद है. प्रदर्शनकारी छात्र अब भी अपनी मांगों पर अडिग है. ऐसे में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी. इस बैठक में अब देखना होगा कितनी मांगों पर सहमति बन पाती है और पिछले 19 दिनों से जारी गतिरोध क्या खत्म हो पाता है.