राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर डूंगरपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की बहुमत वाली राज्य सरकार को गिराकर सत्ता हथियाना चाहती है.

Congress workers protest, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 6:33 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

पढ़ें:परिवहन विभाग नई कवायद में भुला बैठा लाइसेंस में महत्वपूर्ण जानकारी अंकित करना

इस धरना प्रदर्शन के लिए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

पढ़ें:राजभवन को बंधक बनाना चाहते हैं गहलोतः मदन दिलावर

पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की बहुमत वाली राज्य सरकार को गिराकर सत्ता हथियाना चाहती है. केंद्र की भाजपा सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त करने के साथ आयकर विभाग और ईडी के छापे डलवाकर राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है, लेकिन अपने इन मंसूबो में कभी कामयाब नहीं होगी.

ताराचंद भगोरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार पांच साल पूरे करेगी. वहीं, उन्होंने राज्यपाल की ओर से विधानसभा सत्र के लिए मंजूरी नहीं देने के पीछे दबाव की राजनीति बताया. इसके बाद कांग्रेस कार्रकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details