डूंगरपुर.नीट और जेईई परीक्षाओं के विरोध में कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आव्हान पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए परीक्षाएं निरस्त करने की मांग रखी.
NEET और JEE की परीक्षाओं के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया गया. पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व प्रदेश महासचिव शंकर यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता न्यू कॉलोनी स्थित हेड पोस्ट ऑफिस के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडे लहराते हुए जमकर नारेबाजी करते हए प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाए कि देशभर में कोरोना के हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद सरकार देश की सबसे बड़ी NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करवाकर हजारों छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. अगर हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए जाएंगे तो भीड़ बढ़ेगी. जबकि कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सुरक्षा का ध्यान नहीं रहेगा और छात्रों के ग्रसित होने का डर हमेशा रहेगा.
पढ़ें-डूंगरपुर: महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में उतरा भाजपा महिला मंडल, सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर मनमर्जी के आदेश देकर हजारों विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालने के आरोप लगाए और कहा कि केंद्र सरकार इसे लेकर जल्द ही छात्र हित मे निर्णय ले, जिससे देशभर के छात्रों को राहत मिले. कांग्रेस ने NEET और JEE की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग रखी है. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की भी चेतावनी दी है.