डूंगरपुर. शहर में राणा पूंजा की मूर्ति की स्थापना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मूर्ति को जल्द स्थापित करने की मांग को लेकर कल बीटीपी के प्रदर्शन के बाद डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने बीटीपी के चौरासी विधायक राजकुमार रोत और बीटीपी पार्टी पर निशाना साधा है. विधायक घोघरा ने कहा की राणा पूंजा के नाम पर बीटीपी शहर का माहोल बिगाड़ने के काम कर कर रही है. राणा पूंजा अकेले बीटीपी के नहीं बल्कि सर्व समाज के थे.
कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) की ओर से किए गए शक्ति प्रदर्शन की कड़ी निन्दा की. उन्होंने कहा कि बीटीपी ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि 'मेरे ही कहने पर पूर्ववर्ती नगर परिषद बोर्ड ने मूर्ति बनवाई थी और इसे स्थापित करने के लिए मैंने दो दिन पहले ही कलेक्टर से बात की है'. जल्द ही इसे स्थापित करवा दिया जाएगा.
पढ़ें.Dungarpur Political News: 22 बीटीपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, पूर्व सांसद ने दिलाई सदस्यता
विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि राणा पूंजा केवल बीटीपी के ही नहीं हैं, सभी समाज के लिए पूज्यनीय और पूरे राजस्थान के गौरव हैं. ऐसे में मूर्ति का अनावरण राज्य सरकार के जनप्रतिनिधि ही करेंगे और अगर किसी को जल्दी है तो अपनी विधान सभा में लगवा लें. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर विधानसभा का माहौल खराब करने की कोशिश कांकरी डूंगरी दंगों की तरह नहीं करें. विधायक गणेश घोघरा ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि कल शहर में जाम लगाकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई करें. दरअसल, राणा पूंजा की मूर्ति लगवाने का श्रेय लेने के लिए गुरुवार को चौरासी विधायक राजकुमार के नेतृत्व में चौरासी विधानसभा से उनके समर्थकों ने नगर परिषद के बाहर 5 घंटे तक जाम लगाया था. इससे शहर में कांकरी दंगों जैसा डर बैठ गया था और कई दुकानों के शटर गिरा दिए गए थे.