डूंगरपुर.पंचायती राज चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी के डूंगरपुर ब्लॉक की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायती राज चुनावों में जीत का मंत्र दिया गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारी और ब्लॉक लेवल के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आपसी गुटबाजी और मतभेद को भुलाते हुए पार्टी हित में चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि टिकट के लिए दावेदार तो कई होंगे, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलती है. ऐसे में कोई नाराजगी ना पालते हुए पार्टी के पक्ष में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्य कड़ी बताते हुए बूथ लेवल पर जाकर सरकार की रीति नीति और सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मत डलवाने का आह्वान किया है.