डूंगरपुर. निकाय चुनावों की मतगणना के बाद डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा है, लेकिन कांग्रेस के पास सभापति की उम्मीदवारी के लिए एक भी एसटी का दावेदार ही नहीं है. ऐसे में कांग्रेस से किसी उम्मीदवार के आने की संभावना ही नहीं है. वहीं केवल 1 वोट से पार्षद का चुनाव जीते बीटीपी समर्थित निर्दलीय ने सभापति के लिए नामांकन पेश किया है.
डूंगरपुर नगर परिषद में कुल 40 वार्ड है, जिसमें से 27 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल है. ऐसे में भाजपा का सभापति बनना निश्चित माना जा रहा है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के 6 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, लेकिन इसमें से 1 भी एसटी उम्मीदवार नहीं है.
जबकि डूंगरपुर नगर परिषद में सभापति का पद इस बार एसटी के लिए रिजर्व है. ऐसे में अन्य किसी वर्ग का व्यक्ति सभापति के लिए नामांकन नहीं कर सकता है. ऐसी हालत में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार सभापति के लिए नामंकित नहीं होगा.