डूंगरपुर. नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों की ओर से माथापच्ची की जा रही है. निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस के जिला प्रभारी सचिन सरवटे बुधवार को डूंगरपुर पंहुचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने डूंगरपुर और सागवाड़ा निकाय में कांग्रेस की जीत का दावा किया.
डूंगरपुर नगर परिषद में कांग्रेस पिछले 30 सालों से सत्ता से दूर है और इस बार कांग्रेस जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. निकाय चुनावों को लेकर तैयारी बैठक में जिले के प्रभारी सचिन सरवटे भी शामिल हुए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के लिए काम करने का आह्वान किया. इस अवसर पर सचिन सरवटे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डूंगरपुर निकाय में भले ही 30 सालों से कांग्रेस बोर्ड नहीं बना पाई हो, लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जिस तरह से आम जनता बीजेपी के कार्यकाल से परेशान है. ऐसी स्थिति को देखते हुए इस बार शहर की जनता कांग्रेस को वोट करेगी और अधिकतर पार्षद कांग्रेस के जीतकर आएंगे.