राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस का 'मौन सत्याग्रह', यूपी के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग - ताराचंद भगोरा

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले को लेकर डूंगरपुर जिले में भी विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसके तहत सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के सामने मौन धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने यूपी सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग रखी.

कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, Congress did silent satyagraha
कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

By

Published : Oct 5, 2020, 3:20 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन धरना-प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा, पूर्व प्रदेश महामंत्री शंकर यादव, पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार सहित कांग्रेस के तमाम नेता मुंह पर मास्क लगाकर मौन धारण कर बैठे थे.

कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि यूपी के हाथरस में एक छात्रा के साथ जिस तरह से बर्बरता हुई है वह देश को शर्मसार करने वाली घटना है. इसके बाद कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें भी यूपी सरकार ने मनमाने तरीके से रोक दिया.

पढ़ेंःफर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

कांग्रेस के नेताओ पर लट्ठ बरसाए और धक्का-मुक्की की, जो निंदनीय है. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने यूपी सरकार को महिला अत्याचार रोकने में विफल बताते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग रखी. घोघरा ने कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिलने तक कांग्रेस लगातार अपना आंदोलन जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details