डूंगरपुर.पंचायतीराज उपचुनाव में जिला परिषद के वार्ड 3 कनबा में कांग्रेस के गुलशन कुमार मनात ने जीत दर्ज की है. गुलशन ने 2655 वोट के बड़े अंतर से बीजेपी के तेजपाल को हराया. कांग्रेस की जीत के बावजूद भाजपा की सूर्या अहारी जिला प्रमुख के पद पर बनी रहेंगी.
पंचायतीराज उपचुनाव 2023 के तहत जिला परिषद के वार्ड संख्या 3 कनबा में हुए मतदान की गणना मंगलवार को की गई. पंचायत समिति डूंगरपुर हॉल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना को लेकर 5 टेबल पर 10 कार्मिकों का लगाया गया. कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुई. मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुलशन कुमार मनात, भाजपा से प्रत्याशी तेजपाल और आदिवासी परिवार समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप काउंटिंग में मौजूद रहे.
पढ़ेंःअजमेरीपुरा उपचुनाव का परिणाम घोषित, कजोड़ी देवी मीणा बनी सरपंच
मतगणना शुरू होते ही पहले राउंड में कांग्रेस ने 828 वोट की लीड बना ली. इसके बाद कांग्रेस के वोट 6 राउंड तक बढ़ते रहे. 7वें और 8वें राउंड में कांग्रेस के वोट कम हुए. निर्दलीय उम्मीदवार को ज्यादा मत हासिल हुए. लेकिन 6 राउंड तक कांग्रेस के गुलशन कुमार की 2420 की लीड हो गई थी. काउंटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस के गुलशन कुमार ने 2655 वोट से जीत दर्ज कर ली. कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री की मौजूदगी में गुलशन कुमार को शपथ दिलाई गई. गौरतलब है कि कांग्रेस के गुलशन कुमार को कुल 6289 मत मिले, जबकि भाजपा के तेजपाल को 3634 वोट मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप को 3256 और नोटा में 295 वोट डाले गए.
कांग्रेस के गुलशन की जीत के बाद विधायक गणेश घोघरा भी मतगणना केंद्र पहुंच गए. विधायक ने विजयी गुलशन कुमार को जीत की शुभकामनाएं दी. वहीं गुलशन ने बाहर आए ही सबसे पहले विधायक के पैर छुए और फिर गले मिले. विधायक समेत कांग्रेसजनो ने फूल माला पहनाकर बधाई दी. इसके बाद कांग्रेस समर्थकां ने जमकर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया.
पढ़ेंःशहरी निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों की सूचना नहीं देने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं...
सरकार के कामों से मिली जीतः विधायक गणेश घोघरा ने उपचुनाव में जीत को कांग्रेस सरकार के कामों की जीत बताया. विधायक ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने लोगों के लिए बिजली, पानी से लेकर सड़क और सभी काम किए हैं. लोगों को महंगाई से राहत दी है. कांग्रेस के इन अच्छे कार्यों को जनता ने सपोर्ट किया, जिससे बड़ी जीत मिली है. विधायक ने ये भी कहा की उपचुनाव में जीत की तरह ही कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी. लोगां को गुमराह करने वालों को लोगां ने नकार दिया है.
भाजपा की जिला प्रमुख बनी रहेंगीः डूंगरपुर जिला परिषद में अभी भाजपा समर्थित सूर्या अहारी जिला प्रमुख हैं. भाजपा की 8 सीटे हैं. वही कांग्रेस के 6 सदस्यों ने भाजपा की सूर्या अहारी को पीछे से समर्थन दिया है. इस तरह भाजपा और कांग्रेस के मिलाकर कुल 14 सदस्य हैं. वहीं बीटीपी समर्थित निर्दलीय 13 सदस्य हैं. उपचुनाव हुए कनबा वार्ड पर पहले कांग्रेस का कब्जा था. ऐसे में ये सीट कांग्रेस के पास ही रही. ऐसी स्थिति में भाजपा और कांग्रेस की मिलाकर 14 सीटें फिर से हो गई और भाजपा की जिला प्रमुख बनी रहेगी.
पढ़ेंःपंचायतीराज संस्थानों में उप चुनाव की तारीख घोषित, आदर्श चुनाव आचार संहित लागू
धौलपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीतः धौलपुर के राजखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 4 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को जीत हासिल हुई. राजेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाशी पुत्र दुलीचंद को 71 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि रविवार को संपन्न हुए उपचुनाव में 2 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र को सर्वाधिक 892 मत मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी कैलाशी को 821 मत मिले. 23 मत नोटा में डाले गए. बता दें कि यह उपचुनाव भाजपा पंचायत समिति सदस्य मनीराम के निधन के चलते करवाया गया.