राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कांग्रेस राज्य सरकार की योजनाओं के बूते मांग रही वोट तो भाजपा बता रही उसे फेल... - 21 seats in dungerpur panchayat samiti

पंचायत समिति के चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियों लोगों से वोट की अपील कर रही हैं. कांग्रेस राज्य सरकार के कार्यों को गिना रही है तो वहीं भाजपा प्रदेश सरकार का विफलताओं को जनता के सामने रख रही है.

Preparation fast for Panchayat Samiti elections
पंचायत समिति चुनाव को लेकर तैयारी तेज

By

Published : Nov 19, 2020, 4:02 PM IST

डूंगरपुर.जिले की पंचायत समिति की 21 सीटों पर 23 नवंबर को मतदान होना है. दिवाली के बाद राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कांग्रेस जहां राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बूते आम जनता से वोट मांग रही है तो वहीं भाजपा राज्य में कांग्रेस के शासन को फेल बता रही है. वहीं तीसरी पार्टी बीटीपी दोनों ही पार्टियों को घेरने का प्रयास कर रही है.

पंचायत समिति चुनाव को लेकर तैयारी तेज

कांग्रेस के डूंगरपुर विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने डूंगरपुर पंचायत समिति क्षेत्र का तूफानी दौरा करते हुए 10 चुनावी सभाएं कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. विधायक गणेश घोघरा ने सिदडी,पगारा, खेडा, बिलडी, कुशालमगरी, बोरी, चक महुडी, काकरादरा, टेबा और बलवाडा गांवों का दौरा करते हुए पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा की. इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा पर निशाना साधा. इस मौके पर घोघरा ने गांवों के विकास के लिए जनता से पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जिताकर कड़ी से कड़ी जोड़ने का भी आव्हान किया.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

भाजपा केंद्र सरकार की योजनाएं गिना रही...

पंचायतीराज चुनावों को लेकर भाजपा ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने बिलडी, सुन्दरपुर व कनबा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जितने समय राज किया उनसे किसानों को कर्ज दिया तो नहीं परंतु कर्जे में जरूर ला दिया.

उन्होंने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, किसान निधी योजना, जनधन योजना को लोगो के लिए फायदेमंद बताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा ने बीटीपी पर भी जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीटीपी यहां के गरीब व युवाओ को गुमराह कर रही है, जबकि बीटीपी के दोनों विधायक जितने के बाद भी अपने क्षेत्र में विकास का कोई काम नही करवा पाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details