आसपुर (डूंगरपुर). जिले के वागड़ प्रयाग और अलौकिक संत मावजी महाराज की तपोभूमि बेणेश्वर धाम पर रविवार को अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ का उदयपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव के मुख्य आतिथ्य, बद्रीनारायण शर्मा की अध्यक्षता और चौखला अध्यक्ष मोतीराम बड़लिया, भगवानलाल सेवक, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, भरतलाल सेवक, पन्नालाल सेवक के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.
मुख्य अतिथि वैष्णव ने समाज को ऊपर उठाने समाजजनों से तन मन और धन के साथ आगे आने का आह्वान किया. वहीं, मंदिर माफी भूमि को पुजारी समाज के नाम करवाने सरकार से मांग रखने और उसे हर हाल पाने के लिए संघर्षरत रहने की बात कही. अतिथियों और वक्ताओं ने भी समाज को अग्रणी स्तर पर स्थापित करने कोई कसर नहीं छोड़ने और मंदिर डोली माफी भूमि को पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने और समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने और समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रगति के पथ पर निरंतर समाज के बढ़ते कदम समाज को एक नया आयाम स्थापित करने की बात कही.
इस अवसर पर कांतिलाल शर्मा, जिला सलाहकार मंत्री जितेंद्र शर्मा, प्रदेश जिला तहसील कार्यकारिणी के सदस्य और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे कार्यक्रम कि संचालन अजय सेवक बड़ोदा ने किया.
उदयपुर में सोमवार को आयोजित होगा सम्मान समारोह