डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला गांव में कॉलेज की छात्रा (Student commits suicide in Dungarpur) ने अपने ही घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टमकरवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि नेगाला गांव निवासी 18 वर्षीय उर्मिला रोत वीर कालीबाई कन्या महाविद्यालय डूंगरपुर की फर्स्ट ईयर की छात्रा है. शुक्रवार को उर्मिला कॉलेज गई थी. वहां से लौटने के बाद शाम को उसने घर पर खाना बनाया. जिसके बाद वह परिजनों के साथ खानाखाकर सोई थी. सुबह जब उर्मिला के परिजन उठे तो उन्होंने देखा की घर के अंदर कमरे में दुपट्टे से उर्मिला का शव लटका हुआ था.