राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर आधी रात को पहुंचे मातृ-शिशु अस्पताल का निरीक्षण करने, अव्यवस्थाएं मिली तो लगाई फटकार - डूंगरपुर जिला कलेक्ट

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने शनिवार को मातृ-शिशु अस्पताल का आधी रात को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले. इसके अलावा शौचालय गंदे मिले और अस्पताल में जगह-जगह लाइटें भी बंद मिली. वहीं यहां भर्ती मरीजों की फाइल में चिकित्सकों की निजी पर्ची और निजी लैब की सोनोग्राफी रिपोर्ट देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और पीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन को फोन कर मौके पर बुलवाया.

डूंगरपुर की खबर, check the hospital facilities
निरीक्षण के दौरान फाइल चेक करते जिला कलेक्टर आलोक रंजन

By

Published : Jan 6, 2020, 1:19 AM IST

डूंगरपुर.प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हो रही नवजात बच्चों की मौतों के बीच डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने भी यहां अस्पताल में बच्चों के उपचार की व्यवस्था और उपचार को लेकर गंभीरता दिखाई और इसका हाल जाना. शनिवार आधी रात को जिला कलेक्टर आलोक रंजन, सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार के साथ अचानक जिला मातृ और शिशु अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला कलेक्टर ने मातृ-शिशु अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले. वहीं ड्यूटी पर तैनात नर्स भी सोती हुई मिली. कलेक्टर आलोक रंजन ने मातृ और शिशु अस्पताल के वार्ड और शौचालयों का भी निरीक्षण किया. वहीं वार्डों में भर्ती मरीजों से संवाद भी किया.

वहीं निरीक्षण के दौरान शौचालय भी गंदे मिले. अस्पताल में जगह-जगह लाइटें भी बंद मिली. यहां भर्ती मरीजों की फाइल में चिकित्सकों की निजी पर्ची और निजी लैब की सोनोग्राफी रिपोर्ट देखकर कलेक्टर रंजन खासे नाराज हो गए और पीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन को फोन कर बुलवाया.

पढ़ें:डूंगरपुर: NH-8 पर सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

कलेक्टर ने डॉक्टर्स को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु अस्पताल में अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर उन्होंने शनिवार देर रात औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई प्रकार की खामियां मिली हैं, जिसकी रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी. वहीं शीघ्र ही डॉक्टर्स के साथ एक मीटिंग कर व्यवस्थाओं में सुधार कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details