डूंगरपुर. कोरोना वायरस के डर से डूंगरपुर में बुधवार को कोर्ट और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के मेन गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. पूछताछ के बाद सिर्फ 2 लोगों को ही जरूरी काम होने पर अंदर जाने की अनुमति दी गई. जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोरोना को लेकर सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनेटाइजर की कालाबाजारी पर रोक के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन, चिकित्सा विभाग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं, ताकि ये ज्यादा न फैले. लोगों को एक साथ कहीं भी जमा नहीं होने की अपील की जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट और कोर्ट के मेन गेट को बंद करते हुए पुलिस का पहरा लगा दिया है. पुलिसकर्मियों को गेट पर तैनात किया गया है जो कोर्ट और कलेक्ट्री में आने-जाने वाले लोगों से उनके काम के बारे में पूछताछ के बाद 2 लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है, ताकि लोगों की भीड़ जमा नहीं हो. जिले के अन्य सरकारी विभागों में भी इसी तरह के इंतजाम किए हैं. कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में केमिकल से छिड़काव किया गया है.