डूंगरपुर.जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. बुधवार आधी रात के बाद डूंगरपुर शहर और कई हिस्सों में मामूली बारिश हुई. वहीं गुरुवार सुबह दिन खुलते ही आसमान में बादल छाए रहे. इसके बाद पहले रिमझिम और फिर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई जिससे सड़के गीली हो गई. बारिश का दौर घंटेभर से ज्यादा देर तक चलता रहा.
वहीं सर्दी के मौसम में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. साथ ही ठंडी हवाओं के चलते मौसम ठंडा हो गया है. पिछले कुछ दिनों से मौसम दिन भर में कई तरह के रूप बदल रहा है. कभी बादल तो कभी बूंदाबांदी और बारिश और फिर कभी धूप निकल रही है. जिससे लोगों को नवंबर में अलग-अलग मौसम दिख रहे है.
ये पढे़ेंः डूंगरपुर के 738वें स्थापना दिवस पर 3 दिवसीय वागड़ महोत्सव का रंगारंग आगाज