डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और 12 दिनों में 512 बच्चों के संक्रमित होने की खबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भ्रामक व गलत बताया है. सीएमएचओ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि डूंगरपुर में न तो बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हुए हैं और न तीसरी लहर जैसी कोई बात है.
डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को सीएमएचओ ने नकारा ऐसे में लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में पिछले 13 दिनों में 0 से 12 साल तक के 60 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसमें से एक भी बच्चा गंभीर नहीं था और किसी को भर्ती करने की जरूरत भी नही पड़ी.
पढ़ें:डूंगरपुर: कोरोना जागरूकता के लिए 10 रथ जाएंगे गांव-गांव, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बच्चे उनके परिजनों के संपर्क में होने से संक्रमित हुए थे. ऐसे में सभी बच्चे कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा कि जिले में तीसरी लहर की खबरें पूरी तरह से भ्रामक हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेनादेना नहीं है.
सीएमएचओ ने कहा कि अगर कोई बच्चा भी कोरोना संक्रमित होता है तो उसके लिए जिला अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था के पूरे इंतजाम हैं. बच्चों के लिए अलग से वार्ड बना हुआ है और अलग से आईसीयू भी है. सीएमएचओ ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की.