गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही ये बात डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को डूंगरपुर दौरे पर आए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ओबरी पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि जनता को महंगाई से राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब कर्नाटक के चुनाव में भी राजस्थान सरकार की स्कीम देखने को मिलेगी.
गहलोत ओबरी स्कूल मैदान में आयोजित मंहगाई राहत शिविर में पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां ज्ञापन देने के लिए मौजूद विभिन्न संगठनों की बात सुनी. मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविर में आई महिलाओं से बात की ओर शिविर में मिलने वाली सुविधाओं के साथ सरकारी फायदों के बारे में पूछा. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता ने जो मांगा, उससे ज्यादा दिया है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर ने कभी भी संभाग की मांग नहीं की थी, लेकिन फिर भी संभाग बनाकर इस आदिवासी क्षेत्र के विकास का काम किया है.
पढ़ेंःकर्नाटक के चुनावी मैदान में छाया राजस्थान का मुद्दा, पीएम नरेंद्र मोदी ने छेड़ा धमाकों का राग- गहलोत बोले OPS लाएंगे
सीएम ने कहा कि अब कर्नाटक चुनाव में भी राजस्थान की स्कीम को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब जहां भी चुनाव होंगे, वहां राजस्थान की स्कीम देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की प्रधानमंत्री पहले कहते थे मुफ्त की रेवड़ियां बांटने से काम नहीं होता. लेकिन कर्नाटक में भाजपा के घोषणा पत्र में ही मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का काम किया है. भाजपा की कथनी और करनी में ही फर्क है.
पढ़ेंःसीएम अशोक गहलोत ने जनता को गिनाई जनकल्याणकारी योजनाएं, आदिवासी परिवार में किया भोजन
गहलोत ने कहा की डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाइन के काम को रोकने का काम भाजपा सरकार ने किया है. रेल लाइन का काम शुरू हुआ, तब केंद्र और राज्य के बीच 50-50 पर्सेंट का एमओयू हुआ था. लेकिन प्रदेश में सरकारी बदली तो रेल लाइन का काम बंद कर दिया गया. अब रेल लाइन की लागत भी बढ़ गई है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के लोगो को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसलिए लोगां का मूड देख इस बार लगता है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत मालवीया और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने भी सभा को संबोधित किया.
पढ़ेंःRajasthan Politics : केंद्रीय मंत्री का गहलोत पर कटाक्ष, कहा- कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा, सूरज के पश्चिम से उदय होने जैसा
सीएम ने बुजुर्ग महिला से की बातःकैंप के निरीक्षण के दौरान गहलोत ने कैंप में आई महिलाओं से बात की. इस दौरान सीएम ने एक बुजुर्ग महिला से पूछा की वे क्यों आई है. इस पर महिला ने कहा की यहां जो मिलेगा, उसे लेने आई है. ये सुनकर मुख्यमंत्री भी एक बार हंस पड़े. वहीं मुख्यमंत्री ने शिविर में आई दूसरी कई महिलाओं से भी सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा. इस दौरान महिला समूहों की ओर से बनाई जा रही सेनेटरी पेड़ की स्टॉल को देखकर सीएम रुके और उनके कार्य की तारीफ की. वहीं राजीविका की ओर से सोलर लाइट्स को देखकर भी महिलाओं के कार्य की सराहना की.