राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मुख्यमंत्री ने VC के जरिए कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर दिए निर्देश - Corona awareness campaign

प्रदेश में 21 जून से कोरोना से बचाव के लिए दस दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए जिला कलेक्टरों से वार्ता की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कोरोना जागरूकता अभियान, डूंगरपुर न्यूज,CM video conferencing, Dungarpur News
जागरूकता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

By

Published : Jun 16, 2020, 5:30 PM IST

डूंगरपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया. दौरान उन्होंने आगामी 21 जून से प्रदेशभर में शुरू किये जा रहे कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. इस वीडियो कान्फ्रेंस में डूंगरपुर कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे.

जागरूकता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, मुझे कहते हुये गर्व है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जो कार्य राजस्थान टीम ने किया है, वह अत्यन्त सराहनीय है. उन्होंने कहा कि, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं और आमजन ने एकजुटता के साथ जो कोरोना चुनौती से निपटने के लिए कार्य किया वह अत्यन्त सराहनीय है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में 21 जून से दस दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने आह्वान किया कि, जिस तरह से कोरोना चुनौती में हमने एकजुटता से कार्य किया वैसे ही जागरूकता अभियान का भी इस तरह क्रियान्वयन करना है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियां लोगों की आदत बन जायें. उन्होंने इसके लिए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही स्वयं संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों को एक साथ जुड़कर मिशन मोड पर कार्य करने का आह्वान किया.

ये पढ़ें:PM की VC से पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, प्रदेश में कोरोना हालातों की समीक्षा की

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत के जागरूकता कार्यक्रम के लिए राज्य स्तरीय प्रेजेंटेशन के दौरान डूंगरपुर में सूचना और जनसंपर्क कार्यालय की ओर से किए जागरूकता के प्रयासों की सराहना की गई. बता दें कि, स्तरीय प्रेजेंटेशन के दौरान डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया गया था. इसमें ई पपेट शो, एनिमेटेड फिल्म, ई-कॉमिक्स, जागरूकता के अपील, पोस्टर, स्लाइड शो, वीडियो और ऑडियो गीत आदि अनेक स्थानीय वागड़ी बोली में जागरूकता नवाचार किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details