राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 अप्रैल को डूंगरपुर आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत, पाटीदार समाज के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा - CM ashok Gehlot on dungarpur tour

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर डूंगरपुर का दौरा करने आ (CM ashok Gehlot on dungarpur tour) रहे हैं. यहां वे ज्ञानपुर गांव में पाटीदार समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री का दौरा तय होते ही पाटीदार समाज, कांग्रेस और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

सीएम अशोक गहलोत का डूंगरपुर दौरा
CM Ashok Gehlot in Dungarpur

By

Published : Apr 23, 2022, 9:12 AM IST

डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर डूंगरपुर का दौरा करने आ रहे हैं. वे सागवाड़ा के ज्ञानपुर (CM Gehlot Dungarpur visit) गांव में पाटीदार समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने 24 अप्रैल को डूंगरपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन से लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है. इससे पहले भी 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डूंगरपुर के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात से राजस्थान आ रही दांडी पदयात्रा में हिस्सा लिया था.

कलेक्टर शुभम चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे जयपुर से (CM ashok Gehlot on dungarpur tour) विशेष प्लेन से रवाना होंगे और 11 बजे डबोक हवाई अड्डे पर पहुचेंगे. इसके बाद 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे ज्ञानपुर (डूंगरपुर) आएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ज्ञानपुर गांव में पाटीदार समाज के महासम्मेलन और धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 1:30 बजे मुखमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से उदयपुर और फिर जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत का नौकरशाहों को गिरफ्तार करने वाला बयान उनकी बौखलाहट को दर्शाता है : गहलोत

तैयारियों में जुटा प्रशासन: मुख्यमंत्री का दौरा तय होते ही पाटीदार समाज, कांग्रेस और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मुख्यमंत्री के हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था समेत कई तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कलेक्टर शुभम चौधरी, एसपी सुधीर जोशी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं आयोजक पाटीदार समाज की ओर से विशाल पांडाल तैयार करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details