डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर डूंगरपुर का दौरा करने आ रहे हैं. वे सागवाड़ा के ज्ञानपुर (CM Gehlot Dungarpur visit) गांव में पाटीदार समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने 24 अप्रैल को डूंगरपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन से लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है. इससे पहले भी 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डूंगरपुर के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात से राजस्थान आ रही दांडी पदयात्रा में हिस्सा लिया था.
कलेक्टर शुभम चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे जयपुर से (CM ashok Gehlot on dungarpur tour) विशेष प्लेन से रवाना होंगे और 11 बजे डबोक हवाई अड्डे पर पहुचेंगे. इसके बाद 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे ज्ञानपुर (डूंगरपुर) आएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ज्ञानपुर गांव में पाटीदार समाज के महासम्मेलन और धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 1:30 बजे मुखमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से उदयपुर और फिर जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.