राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक, एसपी ने कहा होली के त्यौहार पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें - सीएलजी सदस्यों की बैठक

डूंगरपुर में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कोतवाली पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. बैठक में आगामी होली का त्यौहार शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें,District Superintendent of Police Sudhir Joshi
डूंगरपुर में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक

By

Published : Mar 23, 2021, 10:06 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मंगलवार देर शाम को कोतवाली पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. बैठक में आगामी होली का त्यौहार शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई.

एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि आगामी दिनों में होली का त्यौहार है और कई लोग बाहरी राज्यों से जिले में आएंगे, जबकि प्रदेश के लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के 72 घंटे से पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है. अगर आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

एसपी ने कहा कि होली के त्योहार सभी लोग मिलकर आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करे. मुंह पर मास्क लगाकर रखे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की भी अपील की गई.

पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना: ग्रामीण परफोरमेन्स रैंकिंग में देश में राजस्थान का प्रथम स्थान

एसपी ने होली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. बैठक के दौरान लोगों ने कलेक्ट्री के सामने कुछ हिस्से में डिवाइडर नही होने के कारण सड़क दुर्घटना होने की बात कही. जिस पर एसपी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के माध्यम से जल्द ही डिवाइडर का निर्माण करवाया जाएगा. कोतवाली थाना सीआई दिलीपदान ने भी सीएलजी सदस्यों से किसी भी तरह की घटना पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही. बैठक में बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details