डूंगरपुर.दोवड़ा थाना क्षेत्र के नया तालाब गांव में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने खेत के पास एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं छात्र के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
दोवड़ा थाना पुलिस ने अनुसार शांतिलाल कटारा मीणा निवासी नया तालाब ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका पोता मनोज कटारा उम्र 15 वर्ष जो नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. सोमवार को वह स्कूल नहीं गया और खेत मे गेहूं की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करने गया था. इसी बीच दादा शांतिलाल शाम के समय खेतों में बैलों को छोड़ने के लिए गए तो पौता मनोज वहां नहीं था, जिस पर आवाज भी लगाई, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने आसपास ढूंढा. खेत के पास ही एक आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर मनोज फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जिस पर दादा के होश उड़ गए.