राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉक्टर से मारपीट मामला: सीआईडी सीबी के एएसपी पंहुचे सागवाड़ा, जांच में मारपीट की पुष्टि - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर के सागवाड़ा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रोहित लबाना के साथ मारपीट मामले की जांच के लिए सीआईडी सीबी के एडिशनल एएसपी बुधवार शाम को सागवाड़ा पहुंचे. सीआईडी सीबी की प्राथमिक जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है.

Doctor assault case in Dungarpur, Ramprasad Dindor
डॉक्टर से मारपीट मामला

By

Published : Jan 13, 2021, 9:46 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोहित लबाना से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले की जांच सरकार की ओर से सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. इसी जांच को लेकर सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह बुधवार दोपहर बाद सागवाड़ा पहुंचे. सीआईडी सीबी ने प्राथमिक जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है.

डॉक्टर से मारपीट मामले में सीआईडी सीबी ने की पुष्टि

सीआईडी सीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रोहित लबाना ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उनके साथ सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिण्डोर ने मारपीट की थी. इसी मामले की जांच को लेकर बुधवार को सागवाड़ा अस्पताल के स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए गए हैं और बयानों में मारपीट की बात सामने आई है.

वहीं घटना को लेकर एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में लिया गया है, जिसमें थप्पड़ मारने की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है. एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि मामले में त्वरित जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामलाः विरोध में उतरे डॉक्टर्स, विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बता दें कि सागवाड़ा विधायक ने कल मंगलवार को डॉक्टर रोहित लबाना के साथ मारपीट की थी. इसके बाद मामले में राजकार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज करवाया गया. वहीं जिले भर में बुधवार को डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर आउटडोर में कामकाज बन्द रखा था और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details