डूंगरपुर. सागवाड़ा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोहित लबाना से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले की जांच सरकार की ओर से सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. इसी जांच को लेकर सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह बुधवार दोपहर बाद सागवाड़ा पहुंचे. सीआईडी सीबी ने प्राथमिक जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है.
सीआईडी सीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रोहित लबाना ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उनके साथ सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिण्डोर ने मारपीट की थी. इसी मामले की जांच को लेकर बुधवार को सागवाड़ा अस्पताल के स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए गए हैं और बयानों में मारपीट की बात सामने आई है.