डूंगरपुर.राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डूंगरपुर में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क का उपयोग करने पर ही हम सभी कोरोना महामारी पर काबू पा सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गाइडलाईन का पालन किया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अनुकुल व्यवहार करते हुए आदेशों की पालना में मास्क की पालना सख्ती से कराने के निर्देश प्रदान किये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिला कलक्टर से समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन का अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिये हैं. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले के गुजरात बॉर्डर पर इंतजामों के बारे में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला से जानकारी ली. इस पर कलक्टर ने बताया कि दिन में करीब दो हजार चार पहिया वाहन एवं करीब 200 बसे अन्य राज्यों से आती हैं. उन्होंने बताया कि उसकी मॉनिटरिंग को लेकर कैम्प बनाए गये हैं. जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार आने वाले वाहनों को सूची बद्व करते हुए प्रवासियों के नाम पते मोबाईल नंबर आधार नंबर का अंकन किया जा रहा है.