डूंगरपुर.वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर वॉलिटीयर्स लगाकर आमजन को जागरूक करने के निर्देश प्रदान किये हैं. उन्होंने कहा कि वॉलिटीयर्स में एनसीसी, स्काउट गाइड एवं एनएसएस को जोडा जाये. उन्होंने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने, अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने एवं मास्क लगवाने को लेकर समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया गया है.
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर पर चैक पोस्ट स्थापित हुई है वहां पर बाहर से आने वाले प्रवासियों को आरटीपीसीआर नेगेटिव की रिपोर्ट देखने एवं सख्ती के साथ समझाईश करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के पाये जाने पर उसके द्वारा पूर्व में जिन-जिन से सम्पर्क स्थापित किया है, उसकी पूरी जानकारी भी ली जाये.
पढ़ें-डूंगरपुर : कोरोना के खिलाफ प्रशासन सख्त, 9 दिनों में 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस, रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि 5 अप्रैल को जारी की गई एसओपी की पालना करने के निर्देश दिये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर पहले की तरह ही कार्य करने की आवश्यकता है. हम सभी को इसको गंभीरता से लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद एवं समस्त विधायक की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर उनसे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया गया.
साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं प्रधानों को भी जागरूकता अभियान चलाने को लेकर निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में एसओपी की पालना का उल्लंघन करने वाले स्कूलों कोे भी बंद किया गया है. उन्होंने बताया संक्रमित संख्या बढने पर गाइडलाईन अनुसार कार्य करने को लेकर समस्त उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीकांत असावा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवती लाल भट्ट, प्रभारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार मौजूद रहे.