डूंगरपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में देश के समस्त लोग अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते छोटे व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे ही छोटे व्यापारियों की मदद के लिए डूंगरपुर जिले का चैंबर ऑफ कॉमर्स आगे आया है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के के गुप्ता के निवास स्थान पर चेम्बर के पदाधिकारियों को बैठक हुई, जिसमें डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक साबला, सागवाड़ा और चिखली ब्लॉक के 13 जरूरतमंद व्यापारियों को 25-25 हजार रुपए सहित कुल 3 लाख 25 हजार रुपए का ऋण वितरण किया. इस मोके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि जिले में चैम्बर के छोटे व्यापारी जो छोटा-मोटा व्यापार करके अपना जीवनयापन कर रहे हैं.
ऐसे व्यापारियों पर इस लॉकडाउन का काफी असर हुआ है, ऐसे व्यापारियों की मदद के लिए चैम्बर ने जिले के 10 ब्लॉक से अधिक जरूरत वाले चैम्बर के 5-5 व्यापारियों को बिना ब्याज से ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था, जिसमें ऋण राशि 6 माह के लिए दी जाएगी, तब तक वह व्यापारी सुदृढ़ हो जाएगा. छह माह बाद यह राशि चैम्बर द्वारा पुनः ली जाएगी. अध्यक्ष गुप्ता ने बताया की इसकी शुरूआत डूंगरपुर ब्लॉक से की गई थी, जिसमें डूंगरपुर ब्लॉक के 4 जरूरतमन्द व्यापारियों 1 लाख 5 हजार रुपए का ऋण बिना ब्याज का दिया गया था.