डूंगरपुर. प्रदेश के साथ ही डूंगरपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी होने पर सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी चिंता जताई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस महामारी से निबटने के लिए प्रशासन का साथ देने और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया है.
डूंगरपुर: ऑक्सीजन की कमी पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई चिंता, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर - Emphasis given on environmental protection
डूंगरपुर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीज जूझ रहे हैं.गरपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी होने पर सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी चिंता जताई है.
प्रदेश के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति और जिले के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज पूरा देश और प्रदेश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. वहीं प्राकतिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ो पर बहुत कम लोग ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्राकतिक संतुलन बिगड़ने की वजह से आज देश और दुनिया मे बुरे हालात बने हैं और इन हालातों से सबक लेकर आमजन को वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए.
डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति रह चुके केके गुप्ता ने कहा कि उनके 5 साल के कार्यकाल में डूंगरपुर शहर में 25 हजार पौधे रोपे गए, जिनको पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी उन्होंने ली. पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड सोख लेते हैं और ऑक्सीजन देते है. इस वैज्ञानिक नियम पर काम करते हुए गुप्ता ने पूरे डूंगरपुर शहर में पौधरोपण करवाया. पर्यावरण संरक्षण और मानवता की रक्षा के लिए गुप्ता ने हर शहरी निकाय और ग्रामीण विकास संस्था को अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की है.