राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत लोगों को बांटे मास्क - चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी

गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चला रखा है. जिसके तहत जयपुर के चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कस्बे में लोगों को मास्क बांटे. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

jaipur chaksu news, rajasthan news
चाकसू विधायक ने लोगों को बांटे मास्क

By

Published : Oct 28, 2020, 7:47 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजस्थान में 'नो मास्क-नो एंट्री' मुहिम रंग लाती हुई नजर आ रही है. मुख्यमंत्री ने जिस उद्देश्य के साथ पूरे सूबे में इसकी शुरुआत की उसका असर चाकसू में दिखाई पड़ रहा है. वहीं, बुधवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कस्बे में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया.

चाकसू विधायक ने लोगों को बांटे मास्क

विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने नगरपालिका कार्यालय से नीलकंठ रोड, कोटखावदा मोड़, फागी चौराहा और मुख्य बाजार में पदयात्रा करते हुए नगरपालिका प्रशासन के अधिकारियों के साथ बिना मास्क के मिले दुकानदारों और राहगीरों को मास्क वितरित किए. साथ ही लोगों से अनिवार्य रूप मास्क लगाने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क ही कोरोना वायरस की दवा है. ऐसे में जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही कोरोना का बचाव है. साथ ही बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोरोना काल में पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर निःस्वार्थभाव से आमजन की सेवाएं की और लगभग 4 लाख से अधिक फेस मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया था. इसके लिए विधायक सोलंकी ने सब का आभार व्यक्त किया है.

जल्द विकास की रफ्तार पकड़ेगा चाकसू- विधायक वेदप्रकाश सोलंकी

चाकसू (जयपुर). विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चाकसू के विकास को लेकर बुधवार को नगरपालिका कार्यालय के सभागार में पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने चाकसू में सफाई, रोड लाइट और टूटी सड़कों के नवीनीकरण के लिए अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र मीणा को निर्देशित किया.

विधायक ने कहा कि विकास के कार्यों पर विशेष ध्यान देने के लिए बाजार की सड़कों का नवीनीकरण, टूटी नालिया और सफाई व्यवस्था को लेकर हर वार्ड में अलग सफाईकर्मी लगाए जाएंगे. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इसके अलावा अब प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मचारियों के मोबाइल नंबर वार्ड में प्रदर्शित किए जाएंगे. ताकि, लोग सीधा उनसे जुड़ाव रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details